SRH Vs KXIP : पंजाब को मिली हैदराबाद से 69 रन की विशाल हार, पूरन ने लगाई सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

By: Ankur Fri, 09 Oct 2020 08:44:53

SRH Vs KXIP : पंजाब को मिली हैदराबाद से 69 रन की विशाल हार, पूरन ने लगाई सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

बीते दिन गुरुवार को आईपीएल के 13वें सीजन का 22वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दमखम दिखाते हुए पंजाब को 202 रन का विशाल टारगेट दिया। लेकिन पंजाब इसके जवाब में 16.5 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। हैदराबाद की तरफ से जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वार्नर (52) ने जबरदस्त पारी खेली। वहीँ पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन (37 गेंदों में 77 रन) के अलावा कोई नहीं चल पाया। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने महज 12 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए तो खलील अहमद-टी नटराजन की झोली में 2-2 विकेट आए। यह ऑरेंज आर्मी की छह मैच में तीसरी जीत थी तो केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब छह मैच में पांच मैच गंवाकर अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है।

पंजाब की सीजन में 5वीं हार

किंग्स इलेवन की यह सीजन में 5वीं और लगातार चौथी हार है। पंजाब ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है। बाकी सभी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट के साथ पंजाब सबसे नीचे है।

पूरन ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई

पंजाब के निकोलस पूरन ने 17 बॉल पर सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। पूरन ने 37 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। वहीं, मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई थी।

राशिद खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए

हैदराबाद के लिए राशिद खान ने महज 12 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए तो खलील अहमद-टी नटराजन की झोली में 2-2 विकेट आए। अभिषेक शर्मा को एक सफलता मिली। यह ऑरेंज आर्मी की छह मैच में तीसरी जीत थी तो केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब छह मैच में पांच मैच गंवाकर अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है।

काली पट्टी बांधकर उतरे

हैदराबाद के खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर उतरे। उन्होंने ऐसा अफगानिस्तान के क्रिकेटर नजीब तरकई के सम्मान में किया। नजीब का सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।

हैदराबाद ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो अपने शतक से चूक गए और 97 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर (52) ने 50वीं बार 50+ स्कोर किया। उन्होंने पंजाब के खिलाफ लगातार नौवीं बार 50 से ज्यादा रन बनाए। पंजाब के रवि बिश्नोई ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच 1000+ रन की पार्टनरशिप

कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर-प्ले में 58 रन जोड़े। यह सीजन में हैदराबाद का पावर-प्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इसी के साथ वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच कुल 16 पारियों में एक हजार से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। दोनों ने 5 बार सेंचुरी और 4 बार फिफ्टी रन पार्टनरशिप की है।

पांचवीं शतकीय साझेदारी

सनराइजर्स के कप्तान वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में दोनों ने 58 रन जोड़े जो इस सीजन में हैदराबाद का श्रेष्ठ स्कोर रहा। वार्नर और बेयरस्टो के बीच यह पांचवीं शतकीय साझेदारी है। बेयरस्टो ने अपने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारकर ओवर में 20 रन बटोरे। वॉर्नर ने 14वें ओवर में मुजीब की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में 46वां अर्द्धशतक पूरा किया।

बिश्नोई ने लिए दो विकेट

राहुल ने 16वें ओवर में गेंद रवि बिश्नोई को थमाई। बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर वार्नर को मैक्सवेल के हाथों कैच कराने के बाद बेयरस्टो को भी पगबाधा किया जबकि इस ओवर में सिर्फ एक रन बना। बिश्नोई ने 40 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। बिश्नोई ने अब्दुल समद (08) को भी पवेलियन भेजा। सनराइजर्स ने 15 रन के भीतर पांच विकेट गंवाए। केन विलियमसन (नाबाद 20) ने अंतिम ओवर में शमी की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा जिससे टीम 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही।

ये भी पढ़े :

# SRH vs KXIP : हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया 201 रन का विशाल स्कोर, क्या पंजाब तय कर पाएगी अपनी जीत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com